
नयी दिल्ली, सात फरवरी शिवसेना (उबाठा) के आठ सांसदों ने शुक्रवार को कहा कि वे पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे। सांसदों ने एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के उन दावों को खारिज कर दिया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी से बड़ी संख्या में सांसद पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं।
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने दावा किया था कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कई मौजूदा और पूर्व विधायक तथा छह सांसद शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
शिवसेना (उबाठा) के लोकसभा में नौ और राज्यसभा में दो सदस्य हैं।
शिवसेना (उबाठा) के लोकसभा सदस्यों - अरविंद सावंत, अनिल देसाई, ओमराजे निंबालकर, भाऊसाहेब वाकचौरे, राजाभाऊ वाजे, संजय जाधव, नागेश अष्टीकर और संजय देशमुख ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जताने के लिए शुक्रवार को संयुक्त प्रेस वार्ता की।
सावंत ने कहा कि शिवसेना (उबाठा) के किसी भी सांसद को कोई फोन कॉल नहीं आया है और उन्होंने ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी से बड़े पैमाने पर लोगों के जाने की ‘‘अफवाह फैलाने’’ के प्रयासों की निंदा की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिवसेना (उबाठा) के सांसद मुश्किल समय में पार्टी के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)