ताजा खबरें | शिवसेना (यूबीटी) ने दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले जारी किया अपना घोषणापत्र

मुंबई, 25 अप्रैल शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें महाराष्ट्र की ‘लूट’ बंद करने, नौकरी सृजित करने तथा कृषि ऋण माफ करने पर बल दिया गया है।

ठाकरे ने वित्तीय शहर ‘गुजरात में चले जाने’ का दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एक वित्तीय शहर का निर्माण किया जाएगा ताकि राज्य में रोजगार के अवसर पैदा हों।

उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर नौकरियां सृजित की जाएंगी ताकि राज्य से लोगों को अन्यत्र नहीं जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनने पर इसके जरिये उनकी पार्टी न केवल कृषि ऋण माफ करायेगी बल्कि फसल बीमा से संबंधित स्थिति भी बदलेगी।

ठाकरे ने कहा कि कृषि उपकरणों एवं बीज को भी जीएसटी मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू करने का भी आश्वासन दिया।

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)