ताजा खबरें | शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगे

मुंबई, पांच जून शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत लोकसभा चुनाव के परिणामों पर चर्चा करने के लिए बुधवार शाम को दिल्ली में होने वाली विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वह भी दिल्ली जायेंगे।

सूत्रों के मुताबिक लेकिन अब केवल राउत ही बैठक में हिस्सा लेंगे।

सूत्रों का कहना है कि राउत बैठक के लिए पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में हैं।

ठाकरे ने मंगलवार को केंद्र में अगली सरकार के गठन का दावा करने पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और अन्य दल ‘इंडिया’ गठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के शामिल होने की संभावना तलाशने के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं।

कुमार के नेतृत्व वाला जनता दल (यूनाइटेड) और तेदेपा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग के घटक दल है। राजग अगली सरकार बनाने के लिए की ओर अग्रसर है।

‘इंडिया’ गठबंधन के नेता सरकार गठन की रणनीति तय करने तथा पूर्व सहयोगियों नीतीश कुमार एवं नायडू से संपर्क करने या नहीं करने के विषय पर चर्चा करने के लिए बुधवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर बैठक करेंगे।

कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के साथ साथ शरद पवार, एम के स्टालिन, चंपई सोरेन, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी और डी राजा समेत विपक्षी नेताओं के इस बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है।

तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व अभिषेक बनर्जी करेंगे जो कोलकाता से आयेंगे।

भाजपा वैसे तो अपने बलबूते बहुमत हासिल करने से पीछे रह गयी है लेकिन वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बना सकती है।

नायडू की तेदेपा और कुमार के जदयू ने क्रमश: आंध्र प्रदेश एवं बिहार में 16 और 12 लोकसभा सीट जीती हैं। इन दोनों दलों एवं अन्य गठबंधन सहयोगियों के साथ राजग बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है।

तेदेपा और जदयू पहले ही विपक्षी गठबंधन से हाथ मिलाने की चर्चाओं को खारिज कर चुके हैं। इन दोनों दलों ने कहा है कि वे राजग में ही बने रहेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)