देश की खबरें | शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पद पर दावा पेश किया

मुंबई, चार मार्च शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) पद के लिए दावा पेश किया है और वरिष्ठ विधायक भास्कर जाधव को इस पद के लिए नामित किया है।

इस संबंध में एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंपा गया है।

ठाकरे ने कहा, "शिवसेना ने विपक्ष के नेता पद पर दावा पेश किया है। हमने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र दिया है। हमें विश्वास है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे पर निर्णय 26 मार्च को समाप्त हो रहे बजट सत्र से पहले लिया जाना चाहिए।

रत्नागिरी जिले के गुहागर से विधायक जाधव 1990 के दशक में संयुक्त शिवसेना में थे। इसके बाद वह अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में चले गए और 2019 में फिर से शिवसेना में शामिल हो गए।

ठाकरे ने स्पष्ट किया कि विपक्ष के नेता के पद पर 'रोटेशन' नहीं होगा और उनकी पार्टी के पास यह पद रहेगा। शिवसेना (यूबीटी) के पास विपक्षी दलों में सबसे अधिक 20 विधायक हैं। नेता विपक्ष को कैबिनेट मंत्री के स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

सोमवार को राकांपा (एसपी) ने मांग की थी कि विपक्ष के नेता का पद विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के तीन घटकों के बीच बारी-बारी से साझा किया जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)