शिवसेना चुनाव चिह्न मामला: ठाकरे गुट को आयोग में दस्तावेज जमा करने के लिए 15 दिन और मिले
शिवसेना (Photo Credits Twitter)

नयी दिल्ली, 11 अगस्त : निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े को पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज जमा करने के लिए 15 दिन और दिए हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों के समूह को शिवसेना के चुनाव चिह्न पर अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज जमा करने के लिए आठ अगस्त तक की मोहल्लत दी थी. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय मजदूर को मार डाला

शिवसेना के दो गुट पार्टी के चुनाव चिह्न "धनुष और बांण" पर दावा कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार उद्धव ठाकरे गुट के अनुरोध के बाद निर्वाचन आयोग ने अब उन्हें 23 अगस्त तक दस्तावेज जमा करने का समय दिया है.