KKR vs PBKS: केकेआर के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, नहीं खेलेंगे कप्तान शिखर धवन
शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में नहीं खेल पायेंगे लेकिन टीम को उम्मीद है कि वह एक मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वापसी कर लेंगे. Most Sixes In IPL 2024 List: आईपीएल 2024 में इन 10 बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, छक्कों की हुई बारिश, यहां देखें लिस्ट

धवन ने अपना अंतिम मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ अप्रैल को खेला था. तब से सैम करन कप्तानी की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने कहा कि धवन चोट से उबर रहे हैं और उम्मीद है कि बायें हाथ का यह बल्लेबाज चेन्नई में अगले मैच में वापसी सकता है.

जोशी ने केकेआर के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वह फॉर्म में चल रहे थे और हमें वास्तव में उसकी कमी खल रही है. हमने उन्हें कल बल्लेबाजी करते हुए देखा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह उबर रहे हैं. उम्मीद है कि वह अगले मैच के लिए फिट हो जायेंगे.’’ पंजाब किंग्स बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही है और आठ मैच में चार अंकों के साथ तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)