Preity Zinta On Shashank Singh: प्रीति जिंटा का बड़ा बयान, कहा- शशांक सिंह ने नीलामी में हुई गफलत को खेल भावना से लिया
प्रीति ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऐसा लगता है कि आज नीलामी में हमारे (पीबीकेएस) बारे में अतीत में कही गई बातों के बारे में बात करने का बिल्कुल सही दिन है. समान परिस्थितियों में बहुत से लोग आत्मविश्वास खो चुके होंगे,दबाव में झुक गए होंगे या हतोत्साहित हो गए होंगे... लेकिन शशांक नहीं.’’
अहमदाबाद: पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट की रोमांचक जीत में टीम के नायक शशांक सिंह ने आईपीएल नीलामी में हुई गफलत को सार्थक तरीके से लिया और कभी उसकी शिकायत नहीं की. बत्तीस साल के शशांका ने गुरुवार को 29 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेली जिससे पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली.
पंजाब किंग्स पिछले साल दिसंबर में दुबई में आईपीएल नीलामी के दौरान कथित तौर पर शशांक के लिए अपनी बोली वापस लेना चाहती थी,लेकिन नीलामीकर्ता ने इसे स्वीकार नहीं किया क्योंकि बोली पूरी हो गयी थी. SRH vs CSK, IPL 2024 18th Match Live Score Update: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का तीसरा विकेट गिरा, एडेन मार्कराम 50 रन बनाकर आउट
फ्रेंचाइजी ने हालांकि बाद में एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें दावा किया गया कि शशांक हमेशा उनकी सूची में थे और नीलामी सूची में एक ही नाम के दो खिलाड़ियों का उल्लेख होने के कारण भ्रम था.
प्रीति ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऐसा लगता है कि आज नीलामी में हमारे (पीबीकेएस) बारे में अतीत में कही गई बातों के बारे में बात करने का बिल्कुल सही दिन है. समान परिस्थितियों में बहुत से लोग आत्मविश्वास खो चुके होंगे,दबाव में झुक गए होंगे या हतोत्साहित हो गए होंगे... लेकिन शशांक नहीं.’’
उन्होंने लिखा, ‘‘वह साधारण इंसान की तरह नहीं है. वह काफी खास है. सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में उनके कौशल के कारण नहीं, बल्कि उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और अविश्वसनीय भावना उन्हें खास बनाती है. उन्होंने सभी टिप्पणियों और मजाक को सहजता से लिया और कभी इसकी शिकायत नहीं की.’’
उन्होंने लिखा, ‘‘उसने खुद का समर्थन किया और हमें दिखाया कि वह मानसिक रूप से कितना मजबूत है. मैं इसके लिए उसकी सराहना करती हूं. वह मेरी प्रशंसा और सम्मान का हकदार है. मुझे उम्मीद है कि वह आप सभी के लिए एक उदाहरण बन सकता है कि जब जीवन में मुश्किल के पल आते हैं और चीजें आपके अनुसार नहीं होती तो यह काफी मायने रखता है कि आप अपने बारे में क्या सोचते है.’’ प्रीति ने कहा, ‘‘इसलिए शशांक की तरह खुद पर विश्वास करना कभी बंद न करें और मुझे यकीन है कि आप जीवन के खेल में मैन ऑफ द मैच बनेंगे.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)