नयी दिल्ली, 10 फरवरी : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा-एससीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में बाधाएं पैदा करने की कोशिश की थीं,लेकिन किसानों ने इस परियोजना का समर्थन किया था.
यहां रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी द्वारा आयोजित ‘सुशासन महोत्सव’ में फडणवीस ने कहा कि ठाकरे ने उन गांवों में जनसभाएं की थीं जहां एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना था. यह भी पढ़ें : Mandla Road Accident: मंडला में खड़े ट्रक से टकराई कार, चार की मौत, छह घायल
महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे एक गांव में गए और एक जनसभा को संबोधित किया और ग्रामीणों से कहा कि उनकी जमीन छीन ली जाएगी और उनसे परियोजना के लिए जमीन न देने को कहा.’’ उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने भी परियोजना के खिलाफ संभाजीनगर में बैठकों को संबोधित किया.