देश की खबरें | शरद पवार अपना उत्तराधिकारी तैयार करने में असफल रहे हैं: शिवसेना (यूबीटी)

मुंबई, आठ मई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने सोमवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार अपना उत्तराधिकारी तैयार करने में विफल रहे हैं, जो उनकी पार्टी को आगे ले जा सके।

शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में यह भी दावा किया गया है कि पवार द्वारा पद छोड़ने संबंधी फैसले की घोषणा के बाद राकांपा के नए अध्यक्ष पर फैसला करने के लिए गठित समिति में कुछ ऐसे सदस्य शामिल थे, जो सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जाने के इच्छुक थे।

इसमें कहा गया है कि लेकिन राकांपा कार्यकर्ताओं के दबाव के कारण इन सदस्यों को मजबूरी में पवार को पद पर बने रहने के लिए कहना पड़ा।

ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट राकांपा और कांग्रेस के साथ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के तीन घटक दलों में से एक है।

‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है, ‘‘शरद पवार राजनीति में एक पुराने वट वृक्ष की तरह हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और राकांपा बनाई थी और उसका विस्तार किया। पवार वास्तव में राष्ट्रीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और उनकी बातों का सम्मान किया जाता है। हालांकि, वह अपना उत्तराधिकारी तैयार करने में विफल रहे हैं, जो उनकी पार्टी को संभाल सके।’’

शिवसेना (यूबीटी) ने कहा, ‘‘पवार को अपने आसपास के लोगों और उनके इरादों के बारे में अच्छी जानकारी है। पवार ने कहा था कि वह उन (नेताओं) को नहीं रोकेंगे जो राकांपा छोड़ना चाहते हैं। इसका (इस्तीफे की घोषणा और इसे वापस लेने से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया) मतलब यह है कि जो दलबदल करना चाहते थे, उन्होंने अपनी योजनाओं को अस्थायी रूप से टाल दिया है।’’

‘सामना’ में दावा किया गया है कि राकांपा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाये गये दबाव के कारण राकांपा के नए अध्यक्ष पर फैसला करने के लिए गठित समिति को पवार को पद पर बने रहने के लिए कहना पड़ा।

शरद पवार ने पिछले शुक्रवार को राकांपा प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले को वापस लेने का फैसला किया था।

इस संपादकीय को लेकर राकांपा नेता छगन भुजबल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिन्होंने मराठी और हिंदी ओं में प्रकाशित होने वाले ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक एवं शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत पर निशाना साधा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)