कोलंबो, 20 मई: शम्मी सिल्वा को गुरुवार को दूसरे कार्यकाल के लिये श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. सिल्वा पहली बार 2019 में अध्यक्ष बने थे. इससे पहले वह उपाध्यक्ष थे. उन्होंने दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद तुरंत ही कार्यभार संभाल दिया.
सिल्वा ने कहा, ‘‘मैं श्रीलंका क्रिकेट का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर सभी सदस्यों का आभारी हूं. इस जीत से यह साबित होता है कि हमारे हितधारकों ने मेरे पिछले प्रशासन के खेल के विकास के लिये किये गये कार्यों को समझा है.’’
सिल्वा के ही गुट के राविन विक्रमारत्ने और जयंत धर्मदासा को उपाध्यक्ष और मोहन डि सिल्वा को सचिव चुना गया. इन सभी का चयन भी निर्विरोध हुआ क्योंकि विरोधी गुट मंगलवार को चुनावों से हट गया था.