होबार्ट, 24 अक्टूबर बांग्लादेश के अनुभवी हरफनमौला और कप्तान शाकिब अल हसन टी20 विश्व कप में अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से खुश हैं. बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के अपने मैच में सोमवार को नीदरलैंड को नौ रन से हराया. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
शाकिब ने जीत के बाद कहा ,‘‘ यह महत्वपूर्ण जीत थी. मैने सभी सत्र खेले हैं लेकिन जीत नहीं सके और यह मेरे जेहन में था.’’ तसकीन अहमद ने 25 रन देकर चार विकेट लिये जबकि हसन महमूद को दो विकेट मिले.
शाकिब ने कहा ,‘‘ हमारे तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब हमें हर प्रारूप में तेज गेंदबाजी का महत्व समझ में आ रहा है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम युवा है लिहाजा हम क्षेत्ररक्षकों से भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते थे. हमें लगता है कि हम फील्ड में पांच दस रन बचा सकते हैं जो काफी अंतर पैदा करते हैं.’’
मैन आफ द मैच तसकीन ने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह अच्छी जीत थी और हमें इसकी जरूरत थी. हम एक टीम के रूप में खेले और मुझे खुशी है कि मैं योगदान दे सका.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)