जयपुर, 30 अगस्त केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 सितम्बर को जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संभाग के बूथ अध्यक्षों का एक सम्मेलन पार्टी ने प्रस्तावित किया है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे और कार्यकर्ताओं को उनसे जो मार्ग दर्शन मिलेगा उससे पार्टी के 2023 के मिशन में ताकत में इजाफा होगा।
भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि जोधपुर में 9 से 10 सितम्बर तक भाजपा की ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक को संबोधित भी करेंगे।
पूनिया ने बताया कि ओबीसी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उद्घाटन और समापन समारोह में प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे और साथ ही उस संभाग के बूथ के अध्यक्षों का एक सम्मेलन पार्टी ने प्रस्तावित किया है और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर अमित शाह से जो मार्ग दर्शन मिलेगा वो पार्टी के 2023 के मिशन में ताकत में इजाफा करेगा।
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह अभी बरकरार है और इसके कारण राजस्थान के कानून व्यवस्था को, किसानों को, नौजवानों को, महिलाओं की सुरक्षा को खतरा है क्योंकि आज जो राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े आये हैं वो राजस्थान की सरकार की कमजोरी और विफलता को साबित करते हैं।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)