देश की खबरें | शाहजहांपुर: मस्जिद में धार्मिक पुस्तक के अपमान के बाद प्रदर्शन

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथिकी दर्ज की गई और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों को खंगाला जा रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि धार्मिक पुस्तक के कुछ पन्ने जले हुए मिले हैं। हमने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और संवेदनशील तरीके से मामले से निपट रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि दोषियों को पकड़ने और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के संपर्क में पुलिस है ताकि कानून व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है क्योंकि पुलिस अपना काम कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदिग्ध बाहर से मस्जिद में आता दिखाई दे रहा है और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को घटना की जानकारी होने के बाद लोग मस्जिद परिसर में इकट्ठे हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने मस्जिद के नजदीक सड़क बाधित करने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को इलाके में तैनात किया गया है।

प्राथमिकी के मुताबिक मस्जिद की अलमारी में रखी कुरान की प्रति अपराह्न करीब दो बजे जली हुई अवस्था में मिली।

ईदगाह कमेटी के महासचिव कासिम रजा ने बताया कि ‘‘हमारी धार्मिक पुस्तक मस्जिद में जली हुई मिली, इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और और मस्जिद के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)