PSL 2021: बीच मैदान हुआ घमासान, मैच के दौरान आपस में भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी और सरफराज अहमद, देखें वीडियो

कराची: पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के बीच अबु धाबी में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बीच पीएसएल (PSL) के मैच के दौरान तीखी बहस हो गई . लाहौर के कप्तान सोहेल अख्तर (Sohail Akhtar) और सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज (Mohammad Hafiz) के साथ अंपायरों को उन्हें अलग करना पड़ा. PSL 2021: क्षेत्ररक्षण के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी से टकराकर बुरी तरह से घायल हुए Faf du Plessis, अस्पताल में कराया गया भर्ती, देखें वीडियो

यह घटना क्वेटा की पारी के 19वें ओवर की है जब सरफराज के हेलमेट पर अफरीदी का एक बाउंसर लगा जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया. गेंद हेलमेट से टकराकर थर्डमैन पर गई और सरफराज ने रन ले लिया. दूसरे छोर पर पहुंचने के बाद उन्होंने अफरीदी से कुछ कहा. अफरीदी को उनकी बात नागवार गुजरी और वह अपने रनअप से आक्रामक अंदाज में उनकी तरफ बढे.

तनाव बढता देख अंपायर को दखल देना पड़ा. हफीज और अख्तर भी दौड़कर उनके पास आये. हफीज ने सरफराज से शांत होने को कहा और बाद में अफरीदी ने कहा कि खेल के मैदान पर यह होता रहता है. इस घटना से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ ने अफरीदी के आक्रामक रवैये और सीनियर खिलाड़ी के प्रति बर्ताव की आलोचना की तो कुछ ने उसे सही ठहराया.