अमित शाह ने एमबीबीएस छात्रों के लिए हिंदी में पाठ्यपुस्तकों का किया विमोचन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credit : Twitter)

भोपाल, 16 अक्टूबर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए तीन हिंदी पुस्तकों का विमोचन किया.

जिन तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया, उनके नाम एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बायो केमिस्ट्री हैं, जिन्हें 97 चिकित्सकों की टीम ने प्रचलित अंग्रेजी पुस्तकों का हिंदी रूपांतरण किया है. यह भी पढ़ें : Karnataka: नगर निगम के पार्षद ने दी बम धमाकों की धमकी, गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस अवसर पर कहा कि इसी के साथ मध्यप्रदेश हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.