नयी दिल्ली, सात अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि यौन उत्पीड़न, मार-पीट और शारिरीक प्रताड़ना झेलने वाली 12 साल की बच्ची अब भी एम्स में अपनी जिंदगी के लिए लड़ रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने बच्ची के माता-पिता और उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों से फोन पर बातचीत की।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने यौन उत्पीड़न का शिकार हुई 12 साल की बच्ची के डॉक्टरों और माता-पिता से बात की। मैं कल उससे मिलने अस्पताल गया था। वह अब भी जिंदगी के लिए लड़ रही है। डॉक्टर अपना सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं। उसके लिए दुआ करें। इस बीच पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।’’
आज दिन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया था कि बच्ची की एक और सर्जरी करने की जरुरत है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि उसके प्लेटलेट कम हैं और वह न्यूरोसर्जरी आईसीयू में हैं।
बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कृष्ण नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)