राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी, आईएमडी ने 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 'ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि शहर के कुछ हिस्सों में शनिवार को पारा 46 से 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है, जिससे अगले दो दिन राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने और भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है.

गर्मी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 14 मई : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 'ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि शहर के कुछ हिस्सों में शनिवार को पारा 46 से 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है, जिससे अगले दो दिन राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने और भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो आज 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस वेधशाला द्वारा दर्ज तापमान को दिल्ली का मानक तापमान माना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को नजफगढ़ में तापमान बढ़कर 46.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जाफरपुर और मुंगेशपुर में मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान क्रमश: 45.6 डिग्री सेल्सियस और 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो साल के इस मौसम के लिए सामान्य से छह डिग्री अधिक है.

पीतमपुरा में भी लू की स्थिति बनी रही और अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को लोगों को भीषण गर्मी को लेकर सतर्क करने के लिए ‘‘यलो’’ अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी मौसम की चेतावनी के लिए चार कलर कोड का इस्तेमाल करता है. ये चार कलर कोड ग्रीन (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), येलो (नजर रखो और अद्यतन रहो), ऑरेंज (तैयार रहो) और रेड (कार्रवाई करो) अलर्ट हैं. अगले सप्ताह आसमान में बादल छाए रहने और बारिश के साथ, भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश के साथ, दिल्ली में 1951 के बाद से इस साल दूसरी बार अप्रैल का महीना सबसे गर्म रहा. इस दौरान मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस था. यह भी पढ़ें : पंजाबी संगीत जगत का उभरता सितारा हैं तुषार कुमार, ऐसे बने सबसे सफल वीडियो निर्देशक

महीने के अंत में लू के कारण शहर के कई हिस्सों में पारा 46 और 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. अप्रैल में राजधानी में मामूली 0.3 मिमी बारिश हुई, जबकि अप्रैल में बारिश का मासिक औसत 12.2 मिमी होता है. मार्च में सामान्यत: 15.9 मिमी वर्षा होती है लेकिन इस बार वर्षा ही नहीं हुई. आईएमडी ने मई में सामान्य तापमान अधिक रहने की अनुमान जताया था.अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर लू की स्थिति घोषित की जाती है. आईएमडी के अनुसार, यदि पारा सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री से अधिक है, तो गंभीर लू की स्थिति घोषित की जाती है.

Share Now

\