Weather Update: पिछले कुछ दिनों से पंजाब और हरियाणा में चल रही शीत लहर रविवार को भी जारी रही, जबकि आदमपुर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि पंजाब में आदमपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, तो वहीं अमृतसर में भी ठंड कहर बरपा रही है, जहां न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फरीदकोट, गुरदासपुर, पठानकोट, हलवारा और बठिंडा का न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.2 डिग्री सेल्सियस, 3.5 डिग्री सेल्सियस, 3.1 डिग्री सेल्सियस, 4.1 डिग्री सेल्सियस और 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लुधियाना और पटियाला में भी कड़ाके की ठंड रही, जहां न्यूनतम तापमान क्रमशः 6.2 डिग्री सेल्सियस और 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, दोनों राज्यों की सामान्य राजधानी चंडीगढ़ में भी काफी ठंड रही, जहां का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में, नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी पढ़े: Weather Update: राजधानी दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप जारी, ठंड से बचने के लिए अलाव के पास बैठ रहे हैं लोग, देखें तस्वीर
हिसार में ठंड काफी बढ़ गई है, जहां न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अंबाला, भिवानी, रोहतक और करनाल में भी न्यूनतम तापमान क्रमश: 4 डिग्री सेल्सियस, 4.3 डिग्री सेल्सियस, 4 डिग्री सेल्सियस और 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में सोमवार के बाद थोड़ी राहत की उम्मीद की जा सकती है. (यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)