उत्तर प्रदेश राजभवन के सामने 'लोकतंत्र की हत्या' के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई नेता गिरफ्तार
कांग्रेस कार्यकर्ता (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 27 जुलाई: राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर राज्य सरकार और राजभवन के बीच जारी गतिरोध के खिलाफ सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि राजस्थान में बीजेपी (BJP) द्वारा लोकतंत्र की हत्या किए के खिलाफ राजभवन पर धरना देने पहुंचे ल्लू और राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया समेत करीब 150 कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैसे ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू, राज्यसभा सदस्य पुनिया और उनके साथियों ने राजभवन के मुख्य द्वार के सामने पहुंच कर धरना प्रदर्शन शुरू किया, पुलिस ने उन्हें फौरन वहां से हटाकर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी लोगों को इको गार्डन ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस का दिल्ली में प्रदर्शन, कई नेता गिरफ्तार

लल्लू ने फोन पर से कहा कि जब देश महामारी के संकट से जूझ रहा है, ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी उससे निपटने के प्रभावी उपाय करने के बजाए चुनी हुई सरकारों को गिराने में जुटी है.