यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि बृहस्पतिवार की रात कितने लोग गोलीबारी से मारे गए थे, लेकिन ‘मियामी हेराल्ड’ ने कानून प्रवर्तन एजेंसी के एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि मियामी गार्डन्स में एक रेस्तरां के बाहर हुई गोलीबारी में 10 लोग घायल हो गए।
मियामी गार्डन्स के पुलिस प्रमुख डेल्मा नोएल-प्रैट ने कहा कि जांचकर्ता उन खबरों की जांच कर रहे हैं, जिनमें कहा गया है कि रेस्तरां में एक वीडियो शूट किया जा रहा था।
नोएल-प्रैट ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह एक अलग घटना है।’’
मियामी गार्डन्स की पुलिस प्रवक्ता डायना गौरग्यू ने संवाददाताओं से कहा कि वह 10 से अधिक लोगों के घायल होने की रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि ‘‘अभी (इतना ही कहा जा सकता है कि) केवल कई व्यक्ति घायल हुए हैं।’’
उन्होंने कहा कि घायलों की स्थिति के बारे में पता नहीं है, लेकिन कोई मौत नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि जिस वक्त गोलीबारी हुई उस वक्त रेस्तरां के बाहर काफी भीड़ जमा थी।
सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा गया है कि वहां एक संगीत वीडियो फिल्माया जा रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)