ओडिशा में कोरोना वायरस से सातवीं मौत, कुल मामले 1103
जमात

भुवनेश्वर, 21 मई ओडिशा में कोरोना वायरस से सातवीं मौत दर्ज की गई है जबकि संक्रमण के 51 नए मामले आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,103 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर बताया कि गंजाम जिले के 85 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई थी। वह रक्तचाप से भी पीड़ित थे और हाल में सूरत से वापस आए थे।

कोरोना वायरस से हुई सात मौतों में, तीन-तीन गंजाम और खुर्दा जिलों में जबकि एक व्यक्ति की मौत कटक में हुई है।

संक्रमण के 51 नए मामलों में कालाहांडी और नयागढ़ जिले से 11-11, कटक से नौ, जाजपुर से पांच, गंजाम से चार, मयूरभंज से तीन, अंगुल और जगतसिंहपुर से दो-दो, संबलपुर, मलकानगिरी और पुरी जिलों से एक-एक मामला सामने आया है।

51 में से 48 मामले पृथक केंद्रों से आए हैं।

राज्य में कोविड-19 के 1103 मरीजों में 343 ठीक हो चुके हैं और 753 का इलाज चल रहा हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)