केरल में कोविड-19 के सात नये मामले सामने आये
जमात

तिरुवनंतपुरम, 16 अप्रैल केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सात नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इससे अभी भी संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 147 हो गई। वहीं 88,000 से अधिक व्यक्ति निगरानी में हैं।

बुधवार को, कोविड-19 संक्रमण का केवल एक मामला सामने आया था जो कि कुछ सप्ताह में सबसे कम संख्या है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां पत्रकारों से कहा कि कन्नूर में चार मामले सामने आये जबकि दो कोझीकोड से और एक कासरगोड से सामने आये।

संक्रमित व्यक्तियों में से पांच विदेश से आये थे जबकि दो संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से इसकी चपेट में आए।

सबसे ज्यादा प्रभावित कासरगोड के 24 लोगों सहित 27 लोगों के नमूने की जांच में बृहस्पतिवार को संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 394 मामले सामने आये हैं।

80,000 से अधिक लोग निगरानी में हैं जिसमें से 532 विभिन्न अस्पतालों में हैं।

विजयन ने कहा कि 17400 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 16459 में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)