जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 785 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,04,517 हो गई है. इसके अलावा संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,664 हो गई है. राजस्थान में रात के तापमान में गिरावट
अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,664 हो गई है. राज्य में अब तक जयपुर में 496, जोधपुर में 284, अजमेर में 218, बीकानेर में 165, कोटा में 164, भरतपुर में 118, उदयपुर में 109, पाली में 109 और सीकर में 95 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है.
उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य में 990 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए और अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 2,90,365 हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि राज्य में शनिवार को संक्रमण के 785 नए मामले सामने आने से महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,04,517 हो गई है. नए मामलों में जयपुर में 139, कोटा में 78, जोधपुर में 85 और भीलवाड़ा में 57 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय 11,488 रोगी उपचाराधीन हैं.