देश की खबरें | पिता-पुत्र का अपहरण कर सोना और नकदी लूटने के आरोप में सात गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बताकर सर्राफा व्यापारी और उसके बेटे का अपहरण कर करोडो़ं की नकदी और सोना लूटने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, पांच अगस्त दिल्ली में खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बताकर सर्राफा व्यापारी और उसके बेटे का अपहरण कर करोडो़ं की नकदी और सोना लूटने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना 22 जुलाई को तब हुई थी, जब पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर का रहने वाला एक व्यक्ति अपने बेटे के साथ दोपहर करीब 1.30 बजे घर से निकला था।
पुलिस के मुताबिक, पिता-पुत्र 4.5 किलो सोना और 14 लाख रुपये नकद लेकर चांदनी चौक में अपने आभूषणों की दुकान पर जा रहे थे।
जब वे गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने उनके वाहन को ओवरटेक कर उन्हें रोक दिया।
यह भी पढ़े | बेरूत ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 113 हुई: 5 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
हथियारबंद दो लोगों ने खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बताकर कार्यालय आने के लिए कहा।
बाद में उन्होंने पिता-पुत्र का अपहरण कर लिया और दिल्ली की सड़कों पर दरियागंज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक वाहन चलाते रहे। अंत में उन्हें बाहरी रिंग रोड बरारी ले गए, जहां उन्होंने पीड़ितों से नकदी और सोने वाला बैग छीन लिया।
जब पीड़ित के बेटे ने विरोध करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर कार चढ़ा दी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस उपायुक्त(अपराध) राजेश देव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार (25), पंकज शर्मा (26), सोमवीर (39), सुनील (25) दुर्गा प्रसाद (38), चिराग जुनेजा (33) और दया राम लकड़ा के रूप में हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)