Sensex Update: सेंसेक्स 477 अंक मजबूत, निफ्टी 17,200 अंक के पार

शेयर बाजारों में तेजी दूसरे दिन भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 477 अंक उछलकर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक में तेजी के साथ बाजार बढ़त में रहा.

शेयर बाजार (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 28 दिसंबर : शेयर बाजारों में तेजी दूसरे दिन भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 477 अंक उछलकर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक में तेजी के साथ बाजार बढ़त में रहा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 477.24 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,897.48 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 147.20 अंक यानी 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 17,233.45 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की तेजी के साथ एशियन पेंट्स सर्वाधिक लाभ में रही. इसके अलावा, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन में भी तेजी रही. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड शामिल हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका बाजार में मजबूती (एस एंड पी 500 सोमवार को रिकार्ड ऊंचाई पर) और कच्चे तेल के दाम में तेजी से संकेत मिलता है कि हालांकि कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन इसका आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है. यह भी पढ़ें : Sensex Update: सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,150 के पार

एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार के दौरान ज्यादातर में तेजी का रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत बढ़कर 78.70 डॉलर प्रति बैरल रहा.

Share Now

\