मुंबई, 10 अगस्त वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और निवेशकों की लिवाली बढ़ने से सोमवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 142 अंक बढ़ गया।
लार्सन एण्ड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों को निवेशकों का समर्थन था।
सेंसेक्स दिन में 390.12 अंक चढ़ था लेकिन मुनाफा वसूली से यह बढ़त कम हो गयी। अंत में सेंसेक्स 141.51 अंक यानी 0.37 प्रतिशत लाभ के साथ 38,182.08 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचंज (एनएसई) का निफ्टी 56.10 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 11,270.15 अंक पर बंद हुआ।
लार्सन एण्ड टुब्रो चार प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, टेक महिन्द्रा, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के शेयर भी लाभ में रहे।
यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती ED के ऑफिस पहुंचे.
इसके विपरीत रिलायंस, एशियन पेंट्स, मारुति, बजाज फिनसर्व और बजाजा फाइनेंस के शेयरों में गिरावट आयी।
बाजार सूत्रों का कहना है कि वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने से बाजार में उत्साह बढ़ा । विदेशी कोषों के निवेश का प्रवाह जारी रहने का भी अनुकूल असर रहा।
शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक गत सप्ताहांत शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 397.32 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।
एशियाई बाजारों में शंघाई और सोल के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुये जबकि
हांगकांग में गिरावट रही। उधर टोक्यों में अवकाश के कारण बाजार बंद रहे। यूरोप के शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में तेजी पर थे।
वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.97 प्रतिशत बढ़कर 44.83 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया तीन पैसे बढ़कर 74.90 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)