जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 52 अंक ट्रटा, निफ्टी 11,350 अंक से नीचे फिसला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कमजोर वैश्विक रुख के बीच भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट से बीएसई30 सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती लाभ गंवा कर 52 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
मुंबई, आठ सितंबर कमजोर वैश्विक रुख के बीच भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट से बीएसई30 सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती लाभ गंवा कर 52 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स दिन में 471.03 अंक ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में 51.88 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान के साथ 38,365.35 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | Dr Tsering Landol: लद्दाख की पहली महिला डॉक्टर, माइनस 35 डिग्री तापमान में करती थीं मरीजों की सेवा.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.70 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 11,317.35 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत के नुकसान में रहा। भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई और सन फार्मा के शेयर भी नीचे आए।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: डॉक्टर कफील खान कांग्रेस के करीब, पार्टी में हो सकते हैं शामिल.
वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा तथा टीसीएस के शेयर लाभ में रहे।
कारोबारियों ने कहा कि दिन में करीब करीब पूरे समय स्थानीय शेयर भारतीय बाजार लाभ में था। कारोबार के अंतिम घंटे में यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत के समाचार से स्थानीय बाजार में बिकवाली का दबाव बढ गया और प्रमुख सूचकांक गिर कर बंद हुए।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की लाभ के साथ बंद हुए।
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.69 प्रतिशत के नुकसान से 41.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 25 पैसे टूटकर 73.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)