जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार मं सेंसेक्स 300 अंक से अधिक लुढ़का, निफ्टी 9,900 अंक से नीचे

मुंबई, 15 जून देश के शेयर बाजारों में सोमवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती दौर में 300 से अधिक अंक गिर गया। इस दौरान वैश्विक बाजारों से गिरावट के संकेत मिलने से वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।

कारोबार के शुरुआती दौर में सेंसेक्स 33,384.75 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद पिछले दिन के बंद के मुकाबले 362.96 अंक यानी 1.07 प्रतिशत गिरकर 33,417.93 अंक पर आ गया।

यह भी पढ़े | RSMSSB Recruitment 2020: लैब टेक्निशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 2,177 पदों पर भर्ती, 18 जून से करें अप्लाई.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.90 अंक यानी 0.97 प्रतिशत गिरकर 9,876 अंक रह गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा चार प्रतिशत गिर गया। इसके बाद टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट रही।

यह भी पढ़े | FACT CHECK: Sir Ganga Ram Hospital के नाम से वायरल हो रहे पर्चे में कोरोना से निपटने के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल की दी गई सलाह, अस्पताल ने बताया फर्जी.

इसके विपरीत सन फार्मा, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स में बढ़त दर्ज की गई।

इससे पहले गत शुक्रवार को हुये कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 242.52 अंक ऊंचा रहकर 33,780.89 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 70.90 अंक यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 9,972.90 अंक

पर बंद हुआ था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)