जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक चढ़ा, निफ्टी 11,400 के पार

मुंबई, 21 अगस्त मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की तेजी हुई।

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 330.76 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 38,551.15 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 98.05 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़कर 11,410.25 पर था।

यह भी पढ़े | Adhir Ranjan Chaudhry: कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र, संसद की कार्यवाही में वर्चुअल माध्यम शामिल होने की मांगी अनुमति.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर भारती एयरटेल शुरुआती कारोबार में गिरने वाली एकमात्र कंपनी थी।

यह भी पढ़े | Northeast Frontier Railway Recruitment 2020: रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए 4499 भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 394.40 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,220.39 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 96.20 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,312.20 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 268.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)