जरुरी जानकारी | रिजर्व बैंक के नीतिगत फैसलों से पहले सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों की घोषणा के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ गया।
मुंबई, चार दिसंबर रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों की घोषणा के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202.71 अंक यानी 0.45 प्रतिशत मजबूत होकर 44,835.36 अंक पर रहा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 66.10 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,200 अंक पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरुरी खबर, सरकार ने महंगाई भत्ते को लेकर बताई ये बात.
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट को सबसे ज्यादा करीब चार फीसदी का फायदा हुआ। इसके बाद एलएंडटी, एमएंडएम, मारुति, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और आईटीसी का स्थान रहा।
दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयर गिरावट में रहे।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: पेंशनर्स आसानी से उठा सकते है इस डोरस्टेप सर्विस का लाभ, यहां जानिए पूरा प्रॉसेस.
इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 14.61 अंक यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 44,632.65 अंक पर और निफ्टी 20.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 13,133.90 अंक के उच्च स्तर पर बंद हुआ था।
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) बृहस्पतिवार को शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने 3,637.42 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की कारोबार के दौरान गिरावट में चल रहा था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में रहा।
इस बीच कच्चे तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49.59 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)