जरुरी जानकारी | सेंसेक्स की 100 अंक से ज्यादा चढकर, निफ्टी की 11,450 अंक के पार शुरुआत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त का रुख रहा। सेंसेक्स में 114 अंक से ज्यादा तेजी और निफ्टी में 11,450 अंक के पार कारोबार हो रहा है।

मुंबई, 11 सितंबर घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त का रुख रहा। सेंसेक्स में 114 अंक से ज्यादा तेजी और निफ्टी में 11,450 अंक के पार कारोबार हो रहा है।

बीएसई का 30 कंपनियों का सूचकांक सेंसेक्स 114.64 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,954.96 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों का सूचकांक निफ्टी 32.45 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 11,481.70 अंक पर चल रहा है।

यह भी पढ़े | PAN Card को लेकर रहे सचेत, अगर की ये गलती तो भरना पड़ेगा 10,000 रुपए का जुर्माना.

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 38,840.32 अंक और निफ्टी 11,449.25 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शामिल टाइटन सबसे अधिक लाभ में रही। इसके शेयर में तीन प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। जबकि भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और आईटीसी में भी तेजी का रुख रहा।

यह भी पढ़े | Dr Tsering Landol: लद्दाख की पहली महिला डॉक्टर, माइनस 35 डिग्री तापमान में करती थीं मरीजों की सेवा.

दूसरी तरफ एचसीएल टेक्नोलॉजीस, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स इत्यादि में नरमी रही।

ब्रोकरों के अनुसार बड़ी कंपनियों में तेजी के रुख और विदेशी पूंजी के प्रवाह ने बाजार की धारणा प्रभावित की। इसलिए बाजार में बढ़त का रुख देखा जा रहा है।

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 838.37 करोड़ रुपये की लिवाली की।

इसके अलावा बाजार में तेजी के रुख की एक बड़ी वजह भारत-चीन के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी की बातचीत में पांच सूत्रीय रुपरेखा पर सहमति बनना भी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\