Share Market: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 89 अंक चढ़ा, निफ्टी भी लाभ में
विदेशी कोषों के प्रवाह तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से बृहस्पतिवार को शेयर बाजार मजबूती के रुख के साथ खुला.Share
मुंबई, 27 अप्रैल: विदेशी कोषों के प्रवाह तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से बृहस्पतिवार को शेयर बाजार मजबूती के रुख के साथ खुला. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 88.71 अंक की बढ़त के साथ 60,389.29 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.40 अंक के लाभ से 17,833 अंक पर कारोबार कर रहा था. यह भी पढ़ें: Share Market: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 170 अंक और चढ़ा
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में थे. वहीं पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे.
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में था. वहीं जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में कारोबार कर रहा था.
बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)