जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 466 अंक चढ़ा, आरआईएल, एचडीएफसी बैंक को निवेशकों का अच्छा समर्थन

मुंबई, छह जुलाई भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव कम होने की संभावना और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुझानों के चलते लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 466 अंक चढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक ने इस तेजी में प्रमुख योगदान किया।

दिन में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 36,661.66 तक पहुंच गया था। अंत में यह पिछले सत्र की तुलना में 465.86 अंक या 1.29 प्रतिशत बढ़कर 36,487.28 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 156.30 अंक या 1.47 प्रतिशत बढ़कर 10,763.65 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | देश में कोरोना रिकवरी रेट 60.77 प्रतिशत हुआ, तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित, अब तक 4 लाख से ज्यादा मरीजों ने जीती जंग.

सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत का लाभ महिंद्रा एंड महिंद्रा में हुआ। बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील भी अच्छे लाभ में रहे।

दूसरी तरफ बजाज ऑटो, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और एचयूएल लाल निशान में बंद हुए।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदला गया यात्रा भत्ता से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होना पड़ेगा परेशान.

कारोबारियों के अनुसार कुछ खास शेयरों में तेजी के अलावा भारत और चीन के बीच सीमा तनाव कम होने के संकेतों के कारण भी बाजार की धारणा मजबूत हुई।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने दूरभाष पर हुई बातचीत के दौरान सहमति जताई कि द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए शांति आवश्यक है।

डोभाल और वांग ने इस बात पर भी सहमति जताई कि शांति बहाली के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों तरफ के सैनिकों का पूरी तरह पीछे हटना आवश्यक है।

इसके अलावा कोविड-19 वैक्सीन की उम्मीद से भी निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ और दुनिया भर के बाजारों में खरीदारी देखने को मिली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)