Sensex Update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 320.69 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,700 के पार
एशिया के ज्यादातर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक शुरुआत की.
मुंबई, 6 सितंबर : एशिया के ज्यादातर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 320.69 अंक चढ़कर 59,566.67 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 98.85 अंक बढ़कर 17,764.65 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, मारुति, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, टेक महिंद्रा, विप्रो, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई.पिछले सत्र में, सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 442.65 अंक यानी 0.75 प्रतिशत मजबूत होकर 59,245.98 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126.35 अंक यानी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 17,665.80 अंक पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें : SAIL Recruitment 2022: एसएआईएल में 146 पदों के लिए भर्ती शुरू, sail.co.in पर ऐसे करें अप्लाई
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो और शंघाई के बाजार लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग में नुकसान के साथ कारोबार हो रहा था. अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 811.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.