Share Market: कमजोर वैश्विक बाजारों, तेल कीमतों में तेजी के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में तीन फीसदी की भारी गिरावट
शेयर मार्केट (Photo Credit : Twitter)

मुंबई: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच कमजोर वैश्विक बाजारों (Global Markets) और कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Stock Indices Sensex) और निफ्टी (Nifty) सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग तीन फीसदी टूट गए. शेयर बाजारों (Stock Markets) में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) कमजोर रुख के साथ खुला और 1,620.73 अंक या 2.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,713.08 पर आ गया. Share Market: शेयर बाजार में हाहाकार, पिछले दो कारोबारी सत्रों में गिरावट से निवेशकों को 11.45 लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 447.05 अंक या 2.75 प्रतिशत टूटकर 16,000 के स्तर से नीचे 15,798.30 पर आ गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 768.87 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 54,333.81 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 252.70 अंक या 1.53 प्रतिशत टूटकर 16,245.35 पर बंद हुआ था.

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई और तोक्यो लाल निशान में थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 8.84 प्रतिशत बढ़कर 128.6 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 7,631.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)