जरुरी जानकारी | सकारात्मक वैश्विक रुख से सेंसेक्स 376 अंक चढ़ा, निफ्टी में 100 अंक की बढ़त

मुंबई, 16 जून वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को सेंसेक्स 376 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने की खबरों से दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स एक समय नीचे चला गया था। हालांकि, यह कुछ ही समय में इस नुकसान की भरपाई करने में सफल रहा और अंत में 376.42 अंक या 1.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,605.22 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच यहां सरकारी कर्मचारियों को लगा झटका, नहीं मिल सकेगा 7वीं सीपीसी का फायदा.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.30 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,914 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक बैंक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरह इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और आईसीटी के शेयरों में गिरावट आई।

यह भी पढ़े | Lottery Sambad Results Today: पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के सांबद लॉटरी के रिजल्ट आज lotterysambadresult.in पर होंगे जारी.

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन से प्रभावित कंपनियों की मदद के लिए एक बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है। इससे वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक हुआ, जिससे यहां भी धारणा मजबूत हुई। फेडरल रिजर्व बैंक ने ‘मेन स्ट्रीट’ (व्यवसायी कंपनियों) को कर्ज की आसानी तथा आपात सुविधा कार्यक्रम के तहत 750 अरब डॉलर के कॉरपोरेट बांड खरीदने की घोषणा की है।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी पांच प्रतिशत तक चढ़ गए।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में चल रहे थे।

हालांकि, पूर्वी लद्दाख की संवेदनशली गलवान घाटी में तनाव से घरेलू निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। यह पिछले 45 साल में पहली ऐसी घटना है। चीन के सैनिकों के साथ झड़प में एक भारतीय सेना अधिकारी और दो जवान शहीद हुए हैं।

इस बीच, अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 76.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय

बाजार में मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अजय अजय मनोहर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)