Sensex Update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.07 अंक टूटा, निफ्टी 15,507 पर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Photo Credits Wikimedia Commons)

मुंबई, 22 जून : एशियाई बाजारों में कमजोर रुख की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. इससे पहले दो दिन तक बाजार में तेजी रही थी. विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के चलते भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.07 अंक टूट गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 418.07 अंक गिरकर 52,114 पर आ गया, जबकि निफ्टी 131.1 अंक गिरकर 15,507.70 पर था.

सेंसेक्स से बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. वहीं, दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, मारुति सुजुकी इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर लाभ में कारोबार कर रहे थे. इससे पहले मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 प्रतिशत चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 288.65 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बढ़त लेकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें : Haryana Municipal Election Results 2022 LIVE: अंबाला में निर्दलीय प्रत्याशी रिंकी वालिया आगे, वार्ड-1 से आइना जीती

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सियोल और शंघाई के बाजार मध्य सत्र के सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 3.20 फीसदी गिरकर 110.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,701.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.