श्रीनगर, 19 जून पिछले तीन दशकों से कश्मीर के हर मुद्दों पर व्यापक कवरेज कर रहे वरिष्ठ फोटो पत्रकार निसार अहमद का बुधवार को श्रीनगर में निधन हो गया।
निसार अहमद के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं।
उनके परिवार ने बताया कि अहमद की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें मंगलवार को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
फोटो पत्रकार पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ थे।
अहमद पिछले तीन दशक से अंग्रेजी अखबार 'द हिन्दू' के लिए काम कर रहे थे।
विभिन्न पत्रकार संगठनों और राजनीतिक दलों ने अहमद के निधन पर दु:ख जताया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY