मध्यप्रदेश: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी का निधन, लंबे समय से थे बीमार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी का बृहस्पतिवार को यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह 93 वर्ष के थे और उनकी पत्नी, पांच बेटे और दो बेटियां हैं.
होशंगाबाद/ भोपाल, नौ अप्रैल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी (Senior Congress leader and former Madhya Pradesh minister Hazarilal Raghuvanshi) का बृहस्पतिवार को यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह 93 वर्ष के थे और उनकी पत्नी, पांच बेटे और दो बेटियां हैं.
रघुवंशी होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा कस्बे के निवासी थे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह सिवनी मालवा विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने गये। वह प्रदेश में कांग्रेस सरकारों में विभिन्न विभागों में मंत्री भी रहे थे. यह भी पढ़े-तेलंगाना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का निधन, हैदराबाद के AIG अस्पताल में ली अंतिम सांस
कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया शोक-
रघुवंशी पहली बार 1977 में विधायक निर्वाचित हुए थे तथा वर्ष 2003 से 2008 तक वह मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रहे. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने रघुवंशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)