जम्मू, 29 जनवरी सेना की 16वीं कोर के जनरल अफसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जम्मू स्थित 16वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल जैन ने नौशेरा, भींबर गली, पुंछ और कृष्णाघाटी सेक्टरों का दौरा किया और सैनिकों के साथ बातचीत की।
अधिकारियों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल जैन ने सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान पेशेवर उत्कृष्टता और परिचालन तैयारियों के उच्च मानकों की सराहना की।
सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने और जम्मू क्षेत्र में हाल के हमलों में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने के लिए दोनों जिलों में सेना और अन्य सुरक्षा बल सतर्क हैं।
गौरतलब है कि एक जनवरी को डांगरी गांव में आतंकवादियों के हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे। सात जनवरी को पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)