Sridevi Death Case: स्वयंभू जांचकर्ता ने श्रीदेवी की मौत मामले में गणमान्य लोगों के ‘फर्जी’ पत्रों का हवाला दिया- सीबीआई
सीबीआई ने एक स्वयंभू जांचकर्ता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के संबंध में यूट्यूब पर एक वीडियो में अपने दावों का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों के ‘‘फर्जी’’ पत्र पेश किए.
नयी दिल्ली, 4 फरवरी : सीबीआई ने एक स्वयंभू जांचकर्ता के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसने अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के संबंध में यूट्यूब पर एक वीडियो में अपने दावों का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों के ‘‘फर्जी’’ पत्र पेश किए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पिछले साल, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई की वकील चांदनी शाह की शिकायत के बाद भुवनेश्वर की दीप्ति आर पिन्नीति और उनके वकील भरत सुरेश कामथ के खिलाफ मामला दर्ज किया था. यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा एजेंसी को भेजा गया था.
चांदनी शाह ने आरोप लगाया कि पिन्नीति ने कई दस्तावेज पेश किए, जिनमें प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के पत्र, उच्चतम न्यायालय से संबंधित दस्तावेज और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के रिकॉर्ड शामिल हैं, जो जाली प्रतीत होते हैं. श्रीदेवी और सुशांत सिंह राजपूत जैसे बॉलीवुड कलाकारों की मौत पर सोशल मीडिया चर्चाओं में पिन्नीति की सक्रिय सहभागिता रही है. फरवरी 2018 में यूएई के दुबई में श्रीदेवी की मृत्यु हो गई. यह भी पढ़ें : आईएसएल क्लब बांग्लादेश से हार जायें तो राष्ट्रीय टीम से अच्छा करने की उम्मीद नहीं कर सकते: स्टिमक
श्रीदेवी की मौत के संबंध में, पिन्नीति ने एक साक्षात्कार में अपनी ‘‘जांच’’ के आधार पर ‘‘दोनों सरकारों के बीच लीपापोती’’ सहित सनसनीखेज दावे किए. ‘पीटीआई-’ के एक सवाल के जवाब में, पिन्नीति ने कहा, ‘‘यह विश्वास करना कठिन है कि सीबीआई ने मेरा बयान दर्ज किए बिना मेरे खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है...जब आरोप तय किए जाएंगे तो सबूत अदालत को दिए जाएंगे.’’