देश की खबरें | तेलंगाना की सुरंग से दूसरा शव निकाला गया: अधिकारी

नगरकुरनूल (तेलंगाना), 25 मार्च तेलंगाना के नगरकुरनूल में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल’ (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के कारण लगभग एक महीने से अधिक समय से उसके अंदर फंसे सात लोगों में से एक और व्यक्ति का शव मंगलवार को बरामद किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के अंदर से अब तक दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंगलवार सुबह व्यक्ति का शव निकाला गया। नियमों के अनुसार शव को पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बयान में कहा गया है कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल’ परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के कारण उसमें अभियंताओं और मजदूरों सहित कुल आठ लोग फंस गए थे।

‘टनल बोरिंग मशीन’ (टीबीएम) ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले गुरप्रीत सिंह का शव नौ मार्च को बरामद किया गया था। उनका शव पंजाब में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया था कि सुरंग के अंदर फंसे हुए सात लोगों को बचाने के लिए 25 राज्यों, केंद्रीय और निजी एजेंसियों के 700 से अधिक कर्मियों को राहत-बचाव अभियान में शामिल किया गया है।

अधिकारियों ने सोमवार को हुई आधिकारिक बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को बताया कि सुरंग के 14 किलोमीटर भीतर यह हादसा हुआ है, इसलिए बचाव-अभियान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है, क्योंकि उक्त जगह पर वेंटिलेशन और रोशनी खराब है।

अधिकारियों ने बताया था कि दुर्घटनास्थल का 30 मीटर का क्षेत्र विशेष रूप से खतरनाक माना गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)