नयी दिल्ली, 11 जून अनुभवी राजनयिक विपुल को खाड़ी क्षेत्र के एक प्रभावशाली देश कतर में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।
भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1998 बैच के अधिकारी विपुल वर्तमान में दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में खाड़ी प्रभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘उनके (विपुल) जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।’’
विपुल अपने वर्तमान पद पर, खाड़ी क्षेत्र के साथ भारत के राजनयिक संबंधों को संभाल रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र के साथ भारत के समग्र संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
दोहा में भारतीय दूत के रूप में कार्यरत वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी दीपक मित्तल कुछ महीने पहले वापस आए और प्रधानमंत्री कार्यालय में एक संयुक्त सचिव के तौर पर शामिल हुए।
वहीं, 2002 बैच के आईएफएस अधिकारी शिल्पक एन अंबुले को सिंगापुर में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। अंबुले वर्तमान में विदेश मंत्रालय में पूर्वी एशिया प्रभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
पूर्वी एशिया प्रभाग चीन, कोरिया गणराज्य, जापान और मंगोलिया के साथ भारत के संबंधों को संभालता है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंबुले के शीघ्र ही अपना नया कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)