देश की खबरें | मुम्बई के मानखुर्द के स्क्रैप कपाउंड में लगी भीषण आग, काई हताहत नहीं

मुम्बई, 23 जून मुम्बई के उपनगरीय मानखुर्द के एक ‘स्क्रैप कपाउंड’ में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें बेकार तेल के कुछ डिब्बे और वहां पड़ा सामान खाक हो गया।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े | सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि जो भी लोग रथ यात्रा में शामिल होंगे सबका कोविड-19 टेस्ट होना चाहिए: प्रताप जेना : 23 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब छह बजे मानखुर्द-घाटकोपर लिंक रोड के पास मंडाला स्थति ‘स्क्रैप कपाउंड’ में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद कर्मी मौके पर पहंचे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ पहले इसके प्रथम स्तर (लेवल 1) की आग होने की जानकारी मिली लेकिन सुबह छह बजकर 38 मिनट पर इसे तृतीय स्तर (लेवल 3/भीषण) की आग घोषित कर दिया गया। इसमें 15,000 वर्ग फुट में फैले पांच कबाड़ के गोदाम में पड़े कबाड़ और खाली पड़े तेल के ड्रमों में आग लग गई।’’

यह भी पढ़े | पतंजलि ने की तैयार की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा 'दिव्य कोरोनील टैबलेट', आज दोपहर 12 बजे होगी लॉन्च.

उन्होंने बताया कि तेज हवा के कारण बढ़ रही आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के तीन विमानों को तुरंत मौके पर भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा दमकल की छह गाड़ियां, जम्बो टैंकर, तीन पानी के टैंकर, दो फोम टेंडर और एक एम्बुलेंस मौके पर तैनात है।

उन्होंने कहा, ‘‘ आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)