नयी दिल्ली, 10 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को छिटपुट वर्षा हुई और दिल्लीवासियों को उमस का सामना करना पड़ा।
दिल्ली शहर के लिए प्रतिनिधि आंकड़े प्रदान करने वाली सफदरजंग वेधशाला ने शाम 5:30 बजे तक 8.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। वहीं लोधी रोड और अयानगर मौसम केन्द्रों ने क्रमशः 3.2 मिमी और 1.3 मिमी वर्षा दर्ज की।
15 मिमी से कम वर्षा को हल्की माना जाता है जबकि 15 से 64.5 मिमी के बीच वर्षा को मध्यम दर्जे के रूप में वर्गीकृत किया जाता है वहीं 64.5 मिमी से ऊपर वर्षा को भारी वर्षा माना जाता है।
मौसम विभाग ने कहा कि शहर में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। विभाग ने कहा कि आद्रता का स्तर बढ़कर 92 प्रतिशत हो गया।
यह भी पढ़े | Earthquake in Manipur: मणिपुर में भूकंप के झटके से दहली धरती, तीव्रता 4.0 मापी गई.
इससे पहले, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार शाम से बुधवार तक शहर में 'मध्यम से भारी बारिश' का पूर्वानुमान जताया था।
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बुधवार को तेज बारिश होने की संभावना है।
जुलाई में सामान्य से अधिक वर्षा होने के बाद दिल्ली में अगस्त में अब तक कम वर्षा हुई है।
सफदरजंग वेधशाला ने अगस्त में 101.6 मिमी के सामान्य के मुकाबले अब तक सिर्फ 22.5 मिमी बारिश दर्ज की है, जो कि 78 प्रतिशत कम है।
इस महीने में पालम और लोधी रोड के मौसम स्टेशनों ने क्रमश: 48 फीसदी और 78 फीसदी कम बारिश दर्ज की।
जुलाई में, दिल्ली में 236.9 मिमी बारिश हुई थी, जो 210.6 मिमी वर्षा के सामान्य से 12 प्रतिशत अधिक थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)