जरुरी जानकारी | एसबीआई का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 55.25 प्रतिशत बढ़कर 6,504 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, चार अगस्त देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 55.25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपये रहा।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बताया कि इस दौरान फंसे कर्ज में गिरावट से उससे मदद मिली।

बैंक ने 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 4,189 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

अप्रैल-जून 2021 तिमाही में एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 7,539.22 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,203.49 करोड़ रुपये था।

बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा ने संवाददाताओं से कहा, "बैंक ने ज्यादातर मानदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां तक शुद्ध लाभ की बात है, आंकड़ा करीब 6,500 करोड़ रुपये था जो सालाना आधार पर 55.25 प्रतिशत ज्यादा है और 2008 के बाद से एसबीआई द्वारा किसी भी तिमाही में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा लाभ है।"

उन्होंने साथ ही कहा, "संपत्ति की गुणवत्ता के लिहाज से भी मैं नतीजे से संतुष्ट हूं।"

जून 2021 तिमाही में एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय जून 2020 के 26,642 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.74 प्रतिशत बढ़कर 27,638 करोड़ रुपये हो गई।

वहीं गैर-ब्याज आय 9,497 करोड़ रुपये से 24.28 प्रतिशत बढ़कर 11,803 करोड़ रुपये हो गई।

घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.24 प्रतिशत से 9 प्रतिशत घटकर 3.15 प्रतिशत हो गया।

एसबीआई का एनपीए जून के अंत में घटकर 5.32 प्रतिशत रह गया, जो पिछले साल जून के अंत में 5.44 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी जून 2020 में घटकर 1.77 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.86 प्रतिशत था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)