सावंत ने विदेशों मे फंसे गोवा के लोगों को वापस लाने के लिए एसओपी तैयार करने का अनुरोध किया
जमात

पणजी, 25 अप्रैल गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि कोविड-19 के कारण विभिन्न देशों में फंसे राज्य के निवासियों को वापस लाने के लिए केंद्र एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अंतिम रूप दे।

सावंत ने कहा कि सरकार ने जहाजों पर फंसे चालक दल के सदस्यों के लिए फूल-प्रूफ एसओपी तैयार कर लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वह जितनी जल्दी संभव हो, एसओपी को अंतिम रूप दें। जो लोग लौटना चाहते हैं, उन्हें अनुमति दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में पढ़ाई कर रहे गोवा के उन छात्रों को भी लौटने की अनुमति होगी, जिन्हें अपने कॉलेजों/शिक्षण संस्थानों से इसकी अनुमति मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा में 1500 नमूनों की जांच की गई है लेकिन कोविड-19 का कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।

सावंत ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे सर्जिकल मास्क ना पहनें, उसकी जगह पर वे चेहरा ढंकने के लिए ‘स्कार्फ’ का उपयोग करें।

उन्होंने कहा, ‘‘सर्जिकल मास्क के निपटारे का एक उचित तरीका है जिसका पालन सामान्य लोग शायद नहीं कर पाएं। इसलिए मैं सभी लोगों से कपड़े से बना मास्क पहनने की अपील करता हूं।’’

उन्होंने दवा दुकानदारों से भी अनुरोध किया कि वे सामान्य लोगों को सर्जिकल मास्क ना बेचें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)