बाली , दो दिसंबर भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सात्विक के घुटने में दर्द के कारण बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स पुरूष युगल वर्ग से नाम वापिस ले लिया ।
विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज सात्विक और चिराग सत्र के आखिरी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पुरूष जोड़ी थी । दोनों इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे ।
उन्हें यहां ग्रुप ए के पहले मैच में डेनमार्क के किम एस्ट्रप और एंडर्स स्कारप ने 21 . 16, 21 . 5 से हराया था । उन्हें इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गाइडोन और केविन संजय एस पर वाकओवर मिला ।
चिराग ने कहा ,‘‘ सात्विक के घुटने में कुछ समय से दर्द है । हमें आराम का समय ही नहीं मिला और उसे दर्द के बावजूद खेलना पड़ा । हमने अब आराम का फैसला किया है ताकि विश्व चैम्पियनशिप तक तैयार हो सकें ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ चोट से उसकी मूवमेंट पर असर पड़ा है । इसी वजह से फैसला किया कि कुछ दिन आराम कर लिया जाये क्योंकि विश्व चैम्पियनशिप अधिक महत्वपूर्ण है ।’’
भारतीय जोड़ी को स्पेन में 12 से 19 दिसंबर तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के पहले दौर में बाय मिला है । उन्हें 2019 में चोट के कारण विश्व चैम्पियनशिप से नाम वापिस लेना पड़ा था ।
दोनों अक्टूबर से लगातार खेल रहे हैं । थॉमस और उबेर कप फाइनल के बाद डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स, इंडोनेशिया ओपन भी खेला । उन्होंने थॉमस कप में सभी मैच जीते और फ्रेंच ओपन में क्वार्टर फाइनल तथा इंडोनेशिया ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)