देश की खबरें | सरपंच हत्याकांड : पुणे से दो आरोपियों को पकड़ने में नांदेड़ का ‘चिकित्सक’ महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ

छत्रपति संभाजीनगर, चार जनवरी बीड के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में पुणे से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को पकड़ने में नांदेड़ जिले से हिरासत में लिया गया एक ‘चिकित्सक’ महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और हत्या के चार सप्ताह बाद बीड पुलिस की एक टीम ने आरोपी सुदर्शन चंद्रभान घुले (26) और सुधीर सांगले (23) को पुणे से शनिवार को गिरफ्तार किया।

बीड पुलिस के सूत्रों ने बताया, ‘‘इस मामले की जांच के दौरान आरोपी सुदर्शन घुले के डॉ. संभाजी वैभसे के साथ कथित संबंध सामने आए, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वैभसे को पूछताछ के लिए नांदेड़ से हिरासत में लिया गया, जिसके बाद पुलिस को आरोपी घुले और सांगले का पता चल पाया।

पुलिस ने वैभसे से पूछताछ के बाद उसे आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया।

सीआईडी इस हत्याकांड की जांच कर रही है।

पुलिस को संदेह है कि सरपंच की हत्या के बाद वैभसे ने घुले को भागने में मदद की थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह नहीं बता सकते कि वैभसे पर कब से नजर रख रहे थे।’’

पुलिस ने अब तक हत्या के मामले में नामजद सात लोगों में से छह को गिरफ्तार कर लिया है।

बीड जिले में केज तहसील स्थित मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को अगवा कर लिया गया था और नौ दिसंबर को उनकी हत्या कर दी गई थी। एक पवन चक्की कंपनी से कुछ लोगों द्वारा जबरन वसूली किए जाने का विरोध करने को लेकर देशमुख की हत्या की गई।

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)