ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने कहा, विश्वकप से पहले कई तरह के प्रयोग करके अपनी टीम को बर्बाद कर रहा है भारत
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

लाहौर, 11 अगस्त पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज का मानना है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान की टीम अधिक स्थिर नजर आती है क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप और वनडे विश्वकप से पहले उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाई है. भारत 31 अगस्त से एशिया कप में भाग लेगा लेकिन अभी तक उसका मध्यक्रम तय नहीं है. यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में दुनिया के इन कप्तानों ने मचाया हैं कोहराम, एमएस धोनी भी टॉप 5 में शामिल; यहां देखें पूरी लिस्ट

सरफराज ने शुक्रवार को लाहौर में पत्रकारों से कहा,‘‘ पाकिस्तान की टीम भारत की तुलना में एशिया कप और विश्वकप के लिए अधिक व्यवस्थित और स्थिर नजर आती है। भारतीय टीम इन प्रमुख प्रतियोगिताओं से पहले अभी तक अपना अंतिम संयोजन तैयार नहीं कर पाई है.’’

उन्होंने कहा,‘‘ कप्तान बदले जा रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है और ऐसे में भारतीय टीम उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाई है. मेरा मानना है कि भारतीय टीम को तैयार करने के बजाए बर्बाद किया जा रहा है.’’

सरफराज ने इसके साथ ही कहा कि भारत पर अपनी धरती पर विश्वकप खेलने और पिछले 10 वर्षों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का दबाव भी रहेगा.

उन्होंने कहा,‘‘ जब आप स्वदेश में खेल रहे होते हैं तो निश्चित तौर पर आप से काफी उम्मीद की जाती है जिससे कि दबाव बनता है. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उनके पास कुछ अच्छे सीनियर खिलाड़ी हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)